झांसी, मार्च 16 -- झांसी। पत्नी के पति के विरुद्ध गाली-गलौंज कर मारपीट की शिकायत की है। पत्नी का आरोप है कि पुलिस जब मौके पहुंची तो पति पुलिस से भी अभद्रता करने लगा। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कालीमाता मंदिर के पास संतकबीर नगर प्रीति पत्नी कमल किशोर ने तहरीर दी है कि 13 मार्च को दोपहर पति उसके साथ गाली-गलौंज कर जान से मारने की धमकी दे रहा था। इसकी शिकायत उसने डायल 112 पर की, तो पति मारपीट करने लगा। पुलिस के आने पर जब पुलिस ने मकान का गेट खुलवाया तो वह पुलिस से भी अभद्रता करने लगा। प्रीति की तहरीर पर पुलिस ने पति कमल किशोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...