प्रयागराज, जनवरी 15 -- नीमसराय में गाली देने के विरोध पर मनबढ़ युवक ने मां-बेटे पर बम से जानलेवा हमला कर दिया। समय रहते भाग जाने से दोनों की जान बच गई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। नीमसराय धूमनगंज निवासी अब्दुला ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि पड़ोसी रुकसाना पुत्री जबिर कुरैशी उसकी बहन को गाली दे रही थी। विरोध करने से नाराज रुकसाना के भाई मोहम्मद काशिम ने घर के बाहर खड़े उसके भाई राही व मां पर बम से हमला कर दिया। एक के बाद एक तीन बम चलाया। समय रहते घर के भीतर भाग जाने से दोनों की जान बची। अब्दुल्ला के मुताबिक बमबाजी की पूरी वारदात ससीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...