गाजीपुर, अप्रैल 9 -- गाजीपुर, संवाददाता। विकास खंड सदर के ग्राम पंचायत विद्यापारा में तैनात सफाईकर्मी अजीत यादव को शिकायत के आधार पर डीपीआरओ अंशुल मौर्या ने निलंबित कर दिया है। जिससे सफाईकर्मियों में खलबली मच गयी। एडीओ पंचायत एसपी त्रिपाठी के साथ सफाईकर्मी अजीत यादव ने मोबाइल पर गाली गलौज करते हुए देख लेने की बात कही। जिसपर एसपी त्रिपाठी ने कोतवाली में सफाईकर्मी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। एडीओ पंचायत एसपी त्रिपाठी ने बताया कि अजीत यादव ग्राम पंचायत विद्यापारा में तैनात था। बिना बताये ड्यूटी पर नहीं आने की सूचना पर उसे नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा था। जिसपर जवाब भी नहीं दिया। वहीं कॉल करके गाली गलौज करते हुए धमकी भी दी। जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी थी। डीपीआरओ अंशुल मौर्य ने बताया कि सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया गया...