बदायूं, मई 8 -- उसहैत थाना क्षेत्र के गांव कैला में शराब के नशे में गालीगलौज और मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़िता मीना देवी पत्नी ब्रजेश ने बताया कि गांव के ही रामनिवास पुत्र अमर सिंह, तहसीलदार पुत्र नामालूम और राजकुमार पुत्र तहसीलदार निवासी सिरसा नगर थाना कलान, जिला शाहजहांपुर ने उनके घर के सामने आकर गालीगलौज की।गाली देने से मना किया तो उक्त लोग झगड़ा करने पर आमादा हो गए। शोर सुनकर उनके पति ब्रजेश, देवर हाकिम व ससुर महाराम बाहर आए तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से तीनों पर हमला कर दिया। हमले में तीनों को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...