बदायूं, मई 16 -- क्षेत्र के गांव हथनीभूड़ के रहने वाले बालवीर पुत्र रामचरन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 19 अप्रैल को गांव के ही रामवीर, अजय पाल, नन्हे और सर्वेश ने उसके पशु बांधने की जगह से खूंटा उखाड़कर फेंक दिया। इस पर जब बालवीर ने आरोपियों से शिकायत की तो वे नाराज़ हो गए और गाली-गलौज करने लगे। गालीगलौज का विरोध करने पर आरोपियों ने बालवीर के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर बालवीर की भतीजी आरती देवी और पुत्रवधू भगवानवती बीच-बचाव करने आईं तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। हमले में बालवीर सहित दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। मोहल्ले वालों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। इसके बाद पीड़ित ने थाने में घटना की तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...