बांदा, मई 20 -- बांदा। संवाददाता बिसंडा थानाक्षेत्र के गांव अमिलिहा सिंहपुर माफी निवासी चन्द्रमोहन तिवारी के मुताबिक, रात करीब आठ बजे 13 वर्षीय नातिन जानकी गांव के बाबू रैक्वार की दुकान पर सामान लेने गयी थी। बाबू रैक्वार गांव के पटेरिया की जेब से रुपये निकाल रहा था। नातिन ने मना किया तो बाबू अभद्रता करने लगा। यहा बात नातिन ने पत्नी सुचेता से बताई, पत्नी उलाहना देने गई तो बाबू रैक्वार गालीगलौज करने लगा। उसके पहुंचने पर वह घर के अन्दर गया और अवैध असलहा लेकर बाहर आया। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हवाई फायरिंग की। और भाग गया। पीड़ित ने आरोपित युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...