बदायूं, मार्च 15 -- गालियों का विरोध करने पर दबंग परिवार ने एक दंपति की घर में घुसकर लात-घूंसों और लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कछला कस्बे के वार्ड 8 निवासी महिला विमला का आरोप है कि मोहल्ले के ही कुछ लोग दरवाजे पर गालियां दे रहे थे। इसका विरोध करने पर उन्होंने पूरे परिवार के साथ घर पर धावा बोल दिया और लात-घूंसों व लाठी-डंडों से पिटाई करने लगे। बचाने आए उनके पति दिनेश को भी पीट दिया। पिटाई से दंपति घायल हो गया। पुलिस ने घायल दंपति का सीएचसी पर उपचार कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...