रांची, जुलाई 20 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के मॉल डेकोर स्थित निमबस बीपीओ में कार्यरत एक कर्मी को गार्ड ने पीटकर घायल कर दिया। घटना शनिवार की है। इस संबंध में अरुण शर्मा ने नेलसन नामक गार्ड के खिलाफ लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अरुण शर्मा ने बताया कि वह शनिवार को लंच करने के लिए लिफ्ट से नीचे उतर रहा था। इसी दौरान कर्मचारी नेलसन ने लिफ्ट ऑफ कर दिया। पूछने पर आरोपी ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। लाठी से मारकर उन्हें घायल कर दिया। इस घटना के बाद वह सीधे लालपुर थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...