सिमडेगा, जनवरी 24 -- पाकरटांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के बालिका आवासीय विद्यालय में ड्यूटी के दौरान शनिवार की सुबह गार्ड असुन्ता टेटे को सांप ने डंस लिया। घटना के तुरंत बाद घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है और डॉक्टरों की टीम द्वारा स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही झामुमो नेता सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित गार्ड का हालचाल लेते हुए चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने की बात कही। मौके पर जिला अध्यक्ष अनिल कुंडलना, जिला सचिव सफीक खान, रोस प्रतिमा सोरेंग, नोवास केरकेट्टा, रितेश बड़ाइक, अनस आलम, बीरबल महतो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...