फतेहपुर, अप्रैल 5 -- असोथर। थाना क्षेत्र के छीतमपुर मजरे आकूपुर गांव में बनी पानी टंकी में शुक्रवार रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। टंकी में रहने वाला गार्ड कमरे में सो रहा था। आहट पाकर नींद खुली तो बदमाशों ने उसे धमका कर कमरे में बंद कर दिया। 27 सोलर पैनल खोल ले गए। जिनकी कीमत पांच लाख से अधिक बताई जा रही है। लूट की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। छीतमपुर गांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण हुआ है। अभी टंकी ग्राम पंचायत के हैंडओवर नहीं है। टंकी में समरसेबिल पंप चलाने के लिए सोलर पैनल लगे हैं। कुल 51 सोलर पैनल हैं। टंकी की देखरेख के लिए ठेकेदार ने गांव के ही रामकिशुन को देखरेख के लिए गार्ड के रुप में नियुक्त कर रखा है। रामकिशुन ने बताया कि वह रोज की तरह रात को खाना खाकर टंकी परिसर में बन...