बेगुसराय, नवम्बर 8 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सनहा पश्चिम गांव स्थित एक मोबाइल टावर के टावर रूम के बिस्तर पर टावर का गार्ड मृत अवस्था में मिला। गार्ड के मृत अवस्था में पाये जाने की खबर सुनते ही आसपास के लोगों में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के पंचवीर गांव निवासी सदन सिंह के रूप में की गयी। बताया जा रहा है कि टावर गार्ड रोजाना रात में सोया करता था। रोज की तरह पंचवीर स्थित घर से खाना खाकर शुक्रवार की रात टावर पर पहुंचा और वहीं सो गया। देर सुबह तक जब वह रोजाना की तरह घर नहीं पहुंचा तो परिजन फोन करने लगे। जब काफी देर तक फोन रिसीव नहीं हुआ तो परिजन टावर पर पहुंचे। जब परिजन टावर पर पहुंचे तो टावर रूम के बिस्तर पर मृत अवस्था में पाया गया। कमरे के अंदर उल्टी किया हुआ था। कुछ लोग हृदयाघात से मौत की आशंका जता रहे ...