धनबाद, दिसम्बर 7 -- भौंरा, प्रतिनिधि। भौंरा ओपी अंतर्गत पू्र्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा दक्षिण कोलियरी की 37/38 खदान में शुक्रवार की देर रात 15 से 20 की संख्या में हरवे हथियार से लैस अपराधियों ने धावा बोलकर वहां कार्यरत दो सुरक्षा गार्डों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट की। अपराधियों ने दोनों गार्डो को बत्ती घर में बंद कर दिया। उनका मोबाइल भी छीन लिया। इस दौरान अपराधियों ने सुरक्षा कर्मियों को शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी दी। इसके बाद अपराधियों ने खदान में प्रवेश कर करीब 120 फीट कॉपर का केबल काटकर फरार हो गए। बाद में कर्मियों की सूचना पर सीआइएसएफ की टीम पहुंची। जाने से पहले अपराधियों ने कर्मियों का मोबाइल वापस कर दिया था। मामले में प्रबंधन की ओर से भौंरा ओपी में घटना की शिकायत नहीं की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...