गढ़वा, मई 14 -- गोदरमाना, प्रतिनिधि। भंडरिया प्रखंड के मदगड़ी क पंचायत में धंसनी, बघवार होते हुए भंडारिया जाने वाली सड़क पर 3 वर्ष पहले ही पुल बना दिया गया है। उसके दोनों किनारे आज तक गार्डवाल का निर्माण पूरा नहीं किया जा सका है। दोनों ओर गार्डवाल के नाम पर तीन-चार फीट दीवार खड़ा कर छोड़ दिया गया है। गार्डवाल बनाने के बाद भी अभी तक पूरी तरह मिट्टी भी नहीं डाली गई है और न ही पत्थर। दूसरी ओर सड़क भी दिन प्रतिदिन धंसता चला जा रहा है। उससे पुल पर वाहनों को चढ़ाने और उतारने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग बताते हैं कई मोटरसाइकिल वाले पुल पर चढ़ने में गिर भी चुके हैं। गार्डवाल के दोनों किनारे पर पुल से सटा भाग खाई में तब्दील हो रहा है। यही हाल रहा तो बरसात में और खाई बन जाएगी। उससे आवागमन भी बाधित हो सकता है। मामले में संवेदक मनोज...