साहिबगंज, जून 30 -- कोटालपोखर। प्रखंड के कांकजोल गांव में लाखों की लगात से ग्रामीण विकास विभाग से बन रहे गार्डवाल में अनियमितता की शिकायत आम है। ग्रामीण सेलुर सेख, रहमान अली सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गुमानी नदी किनारे सड़क कटाव के बचाव को लेकर गार्डवाल निर्माण कार्य कराया जा रहा है । संवेदक मनमाने ढंग से गुमानी नदी के मिट्टी युक्त बालू तथा कोटेट छोटो चैली को कम मात्रा में सिमेंट मिला कर जैसे तैसे गार्डवाल निर्माण करा रहा है। इसका विरोध करने पर भी काम में सुधार नहीं किया जा रहा है। इस संबध में विभाग के जेई से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन मोबाइल पर वे कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं। उधर ग्रामीणों का कहना कि कार्य निरीक्षण आये जेई से ग्रामीणों शिकायत करने के बाद भी सुधार नहीं हुआ है। अब ग्रामीण डीसी से इसकी शिकायत कर जांच की...