हजारीबाग, जुलाई 21 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो की पहल से प्रखंड के चौथा में वर्षों से लंबित नाली और गार्डवाल निर्माण योजना को मंजूरी मिल गई है। चौथा में मौजी रविदास के घर से लेकर पुरन रविदास के घर तक नाली एवं गार्डवाल निर्माण कार्य होगा। योजना की प्राक्कलित कुल राशि लगभग साढ़े 24 लाख रूपये है। इस स्वीकृति से ग्रामीणों को लंबे समय से हो रही जलजमाव की समस्या से राहत मिलेगी। इसके अलावा सड़क किनारे गार्डवाल निर्माण से सड़क की सुरक्षा एवं बुनियादी ढांचे में मजबूती आएगी। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए विधायक नागेंद्र महतो का आभार जताया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में आगे भी इसी तरह विकासात्मक योजनाओं को प्राथमिकता दी जाती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...