लातेहार, अगस्त 3 -- गारू, प्रतिनिधि। पीटीआर के बारेसांढ़ वन क्षेत्र के पहाड़कोचा गांव में प्रधान भुवनेश्वर सिंह के घर में शनिवार की सुबह एक विशाल अजगर दिखाई पड़ा। जिसका वजन करीब 20 किलो एवं लंबाई 11 फीट था। अजगर को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गांव मे अजगर की जानकारी मिलने के बाद वनपाल परमजीत तिवारी के नेतृत्व में अमन गुप्ता, कृष्णा सिंह, लक्ष्मण यादव और स्थानीय ग्रामीण शेरा गुप्ता, पवन गुप्ता व आकाश गुप्ता की मदद से अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़कर बीसी-12 के जंगल में छोड़ दिया गया। परमजीत तिवारी ने ग्रामीणों को बताया कि जंगल में सांप जरूरी हैं. क्योकि सांप चूहे और कीट खाते हैं जिससे फसलों की रक्षा होती है। उन्होने सांप दिखने पर उसकी शिकार नही करे बल्कि उसकी सूचना विभाग को देने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...