लातेहार, दिसम्बर 4 -- गारू,प्रतिनिधि। गारू प्रखंड मुख्यालय स्थित साप्ताहिक हाट-बाजार में बुधवार को भारी जाम की समस्या देखने को मिली। सुबह से बाजार क्षेत्र में दर्जनों टेंपो सड़क किनारे खड़े रहने के कारण करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। दोपहिया व चारपहिया वाहन लंबे समय तक फंसे रहे, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी हुई। ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को लगने वाले हाट में आसपास के गांवों से सैकड़ों किसान सब्जी व अन्य सामान बेचने पहुंचते हैं। इस दौरान टेंपो चालकों द्वारा मनमाने तरीके से मुख्य सड़क पर वाहन खड़ा कर देने से जाम की स्थिति बन जाती है। बता दें कि दो वर्ष पूर्व प्रशासन द्वारा टेंपो चालकों के साथ बैठक कर जिओ नेटवर्क ग्राउंड या जेबी कंपनी परिसर को निर्धारित स्थल घोषित किया गया था। इसके बावजूद टेंपो बीच बाजार में लगाए ज...