लातेहार, नवम्बर 10 -- गारू प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ग्राम हेसाग में रविवार को एक 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान शोभा कुमारी, पिता राजू उरांव के रूप में की गई है। बताया गया कि युवती का शव उसके घर में रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही गारू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया। थाना प्रभारी पारसमणी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ की। हालांकि, आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इधर, घटना के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...