लातेहार, अक्टूबर 4 -- गारू, प्रतिनिधि। गारू प्रखंड में शुक्रवार से वन प्राणी सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत धूमधाम के साथ हुई। उद्घाटन अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताओं ने गारू प्रखंड के पूरे इलाके का माहौल उत्सवमय बना दी। कार्यक्रम के पहले दिन गारू प्रखंड के डोमाखाड़ कोयल नदी से महिलाओं ने पारंपरिक वेश-भूषा में कलश यात्रा निकाली। लगभग 15 किलोमीटर की पैदल यात्रा के बाद यह यात्रा गारू मुख्यालय पहुंची। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच निर्मल चंद पांडे ने कलश को जलाभिषेक कर यात्रा का शुभारंभ कराया। गारू पहुंचने पर कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने केशरा चंडी वनशक्ति मां दुर्गा की प्रतिमा पर विधिवत अभिषेक कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर गारू पूर्वी वन क्षेत्र पदाधिकारी उमेश कुमार दुबे, वन प्राणी सप्ताह दिवस कमेटी के मुख्य स...