सुल्तानपुर, सितम्बर 18 -- चांदा, संवाददाता। स्थानीय चांदा कोतवाली क्षेत्र के गारवपुर बाजार में अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी के तत्वावधान एक बड़ी सभा का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र राजेश गुप्ता का कस्बा में व्यापारियो ने फूल मालाओ से गर्मजोशी से स्वागत किया । सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमेशा से सभी सरकारो में सिर्फ व्यापारियों का उत्पीड़न होता रहा है । जो वैश्य समाज हमेशा भाजपा के साथ खड़ी रहती है उसी वैश्य समाज का गारवपुर बाजार में दबंगो द्वारा दबंगई के साथ मारपीट की गयी। मामले में स्थानीय पुलिस कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की। जन सभा को प्रदेश महामन्त्री सुनील कसौधन, युवा मोर्चा महामन्त्री राज अग्रहरि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राहुल कसौधन ने कि...