हाथरस, जुलाई 24 -- हाथरस। कोतवाली सदर इलाके की मालिन गली निवासी नगेन्द्र पाठक पुत्र रामकुमार पाठक ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि 11 जुलाई 2025 की शाम को करीब 08 बजे जब वह अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान मारूति गारमेन्टस चक्की बाजार अपनी गददी पर अपने पुत्र प्रशांत पाठक के साथ बैठे हुए थे। आरोप है कि तभी नवीन गर्ग, विजय अग्रवाल निवासी चक्की बाजार, जितेन्द्र अग्रवाल निवासी कच्चा पेंच, चामड गेट, नीरज अग्रवाल निवासी इलायची वाला पेच चामड गेट व दो अन्य व्यक्ति गद्दी पर आये और गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...