मोतिहारी, जून 22 -- सुगौली,निसं। थाना के राजमार्ग पर सुगौली के ताजबाबू चौक स्थित ताज शॉपिंग सेंटर बंद कर निकलने के दौरान व्यवसायी फैसल यूसुफ पर अज्ञात अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की। जिसमें वे बाल बाल बचे। एक गोली उनके पैर के नीचे सीढ़ी से टकराई। वहीं हवा में दूसरा फायरिंग करते अपराधी आराम से निकल गए। गोली चलने की आवाज सुन बड़ी संख्या में स्थानीय दुकानदार दौड़े। घटना शनिवार की रात करीब 10:33 बजे की है। घटना के बाद से स्थानीय व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगालने में जुटी है। इस बाबत ताज शॉपिंग सेंटर के मालिक फैसल यूसुफ ने बताया कि दुकान बढ़ाकर अपने स्टाफ के साथ निकल ही रहा था कि थाना चौक की ओर से अपाची बाइक पर बैठे आए दो अपराधियों में पीछे बैठे अपराधी ने फायरिंग की। बता...