फिरोजाबाद, जुलाई 14 -- शिकोहाबाद तहसील के थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव घाघर में गाय को रास्ते से हटाने को लेकर दबंगों ने दो लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल के भाई की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। संदीप कुमार पुत्र क्लिश चन्द्र दुबे निवासी घाघर 12 जुलाई को अपने घर के बाहर बाइक से जाने के लिए खड़े थे। तभी रामकेश पुत्र दीनदयाल ने रास्ते में अपनी गाय बांध दी। जब गाय स्वामी से गाय हटाने के लिए कहा तो आरोपी ने अपने बेटे पुष्पेन्द्र, चन्द्रशेखर, पुत्री कल्पना के साथ मिलकर गाली गलौज कर दी। जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने पीड़ित व उसके बेटे शिवम पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। मारपीट की घटना में संदीप, शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल के भाई राजीव दुबे ने मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्द...