औरैया, जनवरी 24 -- औरैया, संवाददाता। शनिवार की शाम जालौन जनपद से बाइक द्वारा औरैया आ रहे दो युवक यमुना नदी पुल के पास सड़क पर अचानक आई गाय से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों युवक बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। जानकारी के अनुसार जालौन जनपद के कौच थाना क्षेत्र के ग्राम पचीपुरी निवासी 24 वर्षीय गुलफान पुत्र सौरभ अपने साथी 25 वर्षीय रिजवान पुत्र शौकत के साथ बाइक से कोतवाली औरैया क्षेत्र के गांव सैनपुर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक यमुना नदी पुल और शंकरपुर चौकी के बीच पहुंची, तभी अचानक सड़क पर गाय आ गई। बाइक गाय से टकराकर असंतुलित हो गई और दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। ...