लखनऊ, जनवरी 13 -- मोहनलालगंज। संवाददाता रायबरेली हाईवे पर आवारा पशुओं व नील गायों के चलते सड़क पर सुरक्षित चलना मुश्किल हो गया है। मंगलवार की सुबह शहर जा रहे बाइक सवार के सामने हरिकंशढ़र के पास अचानक सामने नील गाय आ गई, जिससे बाइक सवार नील गाय से टकराने के बाद अनियन्त्रित होकर गिर गया और सड़क पर फिसलते चला गया। जिससे गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने उसे सीएचसी मोहनलालगंज में भर्ती कराया। मोहनलालगंज के गौरा में रहने वाला प्रदीप कुमार कुमार सुबह लगभग दसे बजे बाइक से शहर जा रहा था। जब वह रायबरेली हाईवे पर हरिकंशगढ़ी के पास पहुंचा तो नील गाय अचानक सड़क पर आ गई जिससे बाइक सवार नील गाय से टकरा गया। पहले भी हुए हादसे 1 जून 2017 को मदाखेड़ा चौराहे पर आवारा जानवर से टकराकर स्कार्पियो सवार आठ लोग जख्मी होने के साथ दो लोगों की मौत हो गई थी। 25 अ...