गढ़वा, अप्रैल 30 -- रंका। प्रखंड अंतर्गत तमगे कला निवासी संगीता देवी ने मनरेगा के तहत स्वीकृत गाय शेड निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है। मंगलवार को उसने बीडीओ को आवेदन देकर जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की है। उसने बताया कि वह घरेलू कामकाजी और लघु सीमांत किसान है। वर्षों से दुध व्यवसाय कर परिवार का भरण पोषण कर रही है। उसे संसाधनों के कमी का सामना करना पड़ रहा है। चार साल में उसका शेड नहीं बन सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...