प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 13 -- प्रतापगढ़। शहर के दहिलामऊ बुढ़िया देवी मंदिर के पास रहने वाले सुधीर उपाध्याय की गाय पांच नवंबर 2024 को रस्सी तोड़कर चली गई थी। हाईस्कूल में पढ़ने वाला उनका बेटा गाय पकड़कर ले आ रहा था। पुष्पा ओझा, पंकज, अंकित आदि ने उसे रोक लिया। मारापीटा, आरोप लगाया कि वह विशेष समुदाय का है और गाय काटने के लिए ले जा रहा है। उसका वीडियो बनाकर रुपये के लिए ब्लैकमेल करने लगी। इससे आहत होकर किशोर अपनी मौसी के घर प्रयागराज चला गया था। इस बीच घर आने के बाद उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी। किशोर की मां ने एसपी से शिकायत करने के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...