गिरडीह, फरवरी 3 -- बेंगाबाद। बदवारा पंचायत के गोराडीह गांव में खुली गाय को बांधने के सवाल पर शनिवार को दो पक्षों के लोगों में मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में एक पक्ष से पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसमें शिवनारायण उर्फ शिवन राय व उनके पुत्र आनंद राय शामिल हैं। घायलों को बेंगाबाद के सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पिता- पुत्र को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है। इस सिलसिले में भुक्तभोगी पक्ष द्वारा बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया गया है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि अजय राय की खुली गाय शिवनारायण राय को मारने दौड़ी थी। राय ने भाग कर अपनी जान बचायी। राय ने खुली गाय को अजय राय से बांध कर रखने की बात कही। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस और मारपीट हो गई। भुक्तभोगी ने अजय राय व उनकी पत्नी राधा देवी, राकेश कुमार औ...