फिरोजाबाद, जनवरी 21 -- थाना बसई मोहम्मदपुर के गढ़ी तिवारी के समीप तेज गति से जा रही बाइक पलट गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। थाना क्षेत्र के गढ़ी तिवारी के समीप तेज गति से आ रही एक बाइक के सामने एक गाय आ गई। जिससे बाइक असंतुलित होकर खेत की मेड पर चढ़कर पलट गई। हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। वहां आसपास के लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने तीनों घायलों सुदीप कुमार, राम सिंह तथा गजराज सिंह को अस्पताल पहुंचाया। तीनों थाना लाइनपार क्षेत्र के रहने वाले हैं। पता चलते ही उनके परिजन वहां पर पहुंच गए। हालत में सुधार होने पर उन्हें घर ले गए। वह लोग किसी काम से फतेहाबाद गए थे। वहां से लौटते समय हादसा हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...