बुलंदशहर, अक्टूबर 12 -- मुरारीनगर क्षेत्र के कप्पालपुरा मोहल्ला में घास चरने गई गाय पर खेत मालिक ने फावड़े से हमला कर दिया, जिसमें गाय घायल हो गई। इसके विरोध में पशु पालक ने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। मुरारीनगर निवासी पशु पालक जुनैद ने बताया कि उनके पास तीन गाय हैं। पास के कप्पाल पुरा मोहल्ला में शनिवार सुबह वह गाय को घास चराने के लिए लेकर गए थे। तभी गाय गलती से एक खेत में चली गई, जहां पर कोई फसल नहीं थी। फिर भी खेत मालिक वहां आया और गाय पर फावड़े से वार कर दिया, जिसमें वह लहूलुहान हो गई। जुनैद का कहना है कि घायल गाय अभी गर्भवती भी है। पीड़ित ने इसके विरोध में थाने पर शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि गाय मालिक अपनी गाय को चरा रहा था। इसी दौरान उसकी गाय किसी दूसरे खेत में चली गई। खेत मालिक द्वार...