मुरादाबाद, मार्च 2 -- नागफनी थाना क्षेत्र में कार सवार चार युवकों ने सड़क किनारे बैठी गाय पर कार चढ़ा दी। विरोध करने पर कार सवार युवकों ने दुकानदार को पीट दिया। जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। नागफनी के दसवां घाट निवासी विकास कुमार ने तहरीर में बताया कि शनिवार रात लगभग 10 बजे वह दुकान पर बैठकर फूल बेच रहा था। आरोप है कि इसी बीच रामलीला मैदान की ओर से कपिल नाम का युवक अपने तीन दोस्तों के साथ कार से वहां पहुंचा। उसने कार गाय पर चढ़ा दी। इसका विरोध करने पर कपिल ने तीनों दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट की। जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इंस्पेक्टर नागफनी सुनील कुमार ने बताया कि एक नामजद व तीन अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...