सहारनपुर, जुलाई 19 -- गुरुवार सुबह हसनपुर रजवाहा पटरी पर नगर निगम की टीम के साथ हमले के प्रयास का मामला सामने आया है। लिखित माफी और चालान के बाद मामले का रफा दफा कर दिया है। नगर निगम की टीम नियमित गश्त के दौरान सड़क पर घूम रही एक गाय को पकड़ रही थी। इसी दौरान मौके पर पहुंचे पशुपालक ललित पुत्र नेत्रपाल ने नाराज होकर निगम कर्मियों पर हमले का प्रयास किया। टीम ने तत्काल पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी संदीप मिश्रा को घटना की जानकारी दी। संदीप मिश्रा के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी पशुपालक वहां से फरार हो गया। नगर निगम टीम ने गाय को कब्जे में लिया और मामले की तहरीर सदर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को आरोपी स्थानीय लोगों के साथ नगर निगम पहुंचा। स्थानीय पार्षद की मौजूदगी में लिखित माफी मांगने पर चालान वसूल कर मामले को खत्म ...