बांदा, जून 21 -- बांदा। संवाददाता घर के बाहर खेलते समय छह साल के मासूम को गाय ने पटक-पटककर मार डाला। इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घरवालों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव दफन कर दिया। पैलानी थाने के अलोना गांव निवासी जुम्मन खान का इकलौता छह वर्षीय बेटा मोहम्मद निसार गुरुवार शाम करीब चार बजे घर के पास स्थित सहायदास बाबा के स्थान पर पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रहा था। इस बीच, आई एक गाय ने निसार को अपनी चपेट में ले लिया। यह देख साथी बच्चे भाग निकले। हो-हल्ला मचने पर जबतक आसपास के लोग जुटते, गाय सींगों में उठाकर निसार को कई बार पटक चुकी थी। लोगों ने किसी तरह उसे भगाया। ग्राम प्रधान सुमित सविता ने फोन कर एंबुलेंस बुलाई। हालांकि अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी सांस टूट चुकी थी। परिजनों ने बताया कि चार साल पहले ही निसार की मां खैरु...