हल्द्वानी, दिसम्बर 4 -- लालकुआं, संवाददाता। बिंदुखत्ता क्षेत्र में गोशाला में चारा डालते समय एक महिला पर गाय ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के घोड़ानाला बोरिंगपट्टा निवासी कृष्णा की पत्नी 25 वर्षीय मनीषा अपनी गोशाला में गाय को चारा डाल रही थी। इसी दौरान गाय ने अचानक पीछे से उस पर सींग से हमला कर दिया। सींग महिला की पीठ में जा लगा, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। परिजन तत्काल उसे पीएचसी लालकुआं ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय, हल्द्वानी रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...