कौशाम्बी, जून 1 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के जुनैदपुर गांव का देवचंद्र यादव पुत्र पत्तीलाल पशु पालक है। 20 मई को चोर उसके घर के सामने बंधी दो गाय खोल ले गए थे। मामले में पशु पालक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। संदीपन घाट थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बताया कि चोरी के आरोपी सैफुद्दीन व आशीष उर्फ मेधई निवासी उजिहिनी आइमा को रविवार सुबह कोइलहा मजार के समीप से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने का जुर्म स्वीकार किया है। बताया है कि चुराने के बाद गाय बेच दी थी। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों का चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...