पाकुड़, जून 7 -- पाकुड़। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी अलीगंज लायंस क्लब के समीप से गाय चुरा कर ले जाते एक युवक को गाय के मालिक ने मोहल्लेवासियों के सहयोग से रंगे हाथों पकड़ लिया। युवक को पकड़ने के बाद मोहल्ले वासियों ने उसकी जमकर धुनाई भी की। युवक ने खुद की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झिकरहाटी निवासी इस्लाम के रूप में बताई है। मुहल्लेवासियों से पूछताछ के क्रम में युवक ने बताया कि गाय की चोरी करने वाला फरार हो गया, वह केवल गाय ले जाने में सहयोग कर रहा था। जानकारी के अनुसार गाय की मालकिन यशोदा तूरी को पता चला कि दो युवक उसके गाय को चुरा कर छोटी अलीगंज के रास्ते ले जा रहे हैं। यशोदा ने अपने पड़ोस के एक लड़के को साथ लेकर बाईक के माध्यम से मुख्य सड़क होते हुए छोटी अलीगंज की ओर पहुंची। रास्ते में ही उसके गाय के साथ दो युवक मिल गए। महिला ने द...