मेरठ, मई 28 -- थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत मंगलपुरी के सुंदर नगर में गाय चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद जमकर मारपीट और पथराव हुआ। एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। बबीता प्रजापति ने बताया कि वह 26 मई को घर के बाहर सफाई कर रही थी। उसी समय पड़ोसी सोदीप की गाय वहां आ गई और बबीता को टक्कर मार दी। बबीता गाय को पकड़कर सोदीप के घर ले गई। जहां सोदीप के परिजनों ने बबीता से बदसलूकी की। बबीता के घर आने के बाद सोदीप अपने परिवार के साथ बबीता के घर पहुंचा और लाठी-डंडों से हमला कर पथराव कर दिया, जिसमें बबीता घायल हो गई। वहीं, सोदीप का आरोप है कि गाय चराने को लेकर बबीता व अंकित ने गाली-गलौच की। विरोध करने पर बबीता व अंकित सोदीप के घर में घुस गए और...