टिहरी, जून 27 -- भागीरथी किनारे फंसे गाय के बछड़े का रेस्क्यू कर उसकी जान बचा ली गयी। बछड़ा यहां चट्टान से नदी किनारे गिर गया था। नदी में बढ़ रहे जल स्तर को देखते यहां युवाओं व पुलिस ने बछड़े को दो घण्टे की मशक्कत के बाद सकुशल निकाल लिया। शुक्रवार को नगर वासियों को भागीरथी किनारे एक बछड़ा फंसा हुआ दिखा। नदी में लगातार बढ़ते पानी से उसके बह जाने की आशंका बन गयी थी। इसको देखते लखपत सिंह, अरविंद सिंह, राजेश भट्ट, आनंद बिष्ट आदि ने किसी तरह चट्टानों से होते नदी किनारे उतरे। इस बीच थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह बुटोला भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रस्सी डलवाकर बछड़े को ऊपर खिंचवाया। चोटिल बछड़े का पशु चिकित्सालय के जगदीश ने उपचार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...