बदायूं, अगस्त 20 -- हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव केशवपुर खुर्द में उस समय सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति ने गांव की ही गाय को पेट में लोहे का बल्लम घोंप दिया। पीड़ित राम भजन पुत्र मोहनलाल निवासी केशवपुर खुर्द ने तहरीर देकर बताया कि 16 अगस्त की शाम करीब 7 बजे उनके ही गांव के राजकुमार श्रीवास्तव पुत्र सोनपाल ने उसके घर के सामने खड़ी गाय पर लोहे का बल्लम पेट में मार दिया, जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पीड़ित थाने पहुंचा और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...