अलीगढ़, अगस्त 4 -- अलीगढ़। जयगंज स्थित सिद्धपीठ श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावण मास के चौथे सोमवार को सुबह से ही भक्त महादेव बाबा पर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक करने के लिए लाइन में लग गए। दोपहर 1 बजे से बाबा का रुद्राभिषेक हुआ। रुद्राभिषेक गाय के दूध से किया गया। मंदिर प्रांगण में भव्य फूल बंगला सजाया गया। रात 8 बजे बाबा की भव्य काशी की तर्ज़ पर होने वाली बनारस की सुप्रसिद्ध महाआरती हुई। महा आरती पांचो दिशाओं की तरफ हुई पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण व आसमान को ओर हुई। महाआरती देवू पंडित, राजू भारद्वाज, गोपाल कृष्ण भारद्वाज, महेश भक्तमाली ने की। श्री मंगलेश्वर महादेव का भव्य चांदी के मुकुट का शृंगार किया गया। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। मुख्य रूप से अशोक माहेश्वरी, पंकज धीरज, अंकित वार्ष्णेय, योगेश नोएडा, तन्मय वार्ष्णेय, राहुल पंड...