नोएडा, मई 6 -- नोएडा। सेक्टर-146 स्थित श्री कुष्ण सुदामा गौशाला में प्लांट लगाकर गाय के गोबर से पेंट तैयार किया गया। गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने मंगलवार को प्लांट का निरीक्षण किया। गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने बताया कि केशव बैंसला ने अपनी टीम के साथ मिलकर देसी गाय के गोबर से पेंट बनाया है। पेंट मौसम के अनुसार मकान को ठंडा और गरम रखता है। प्लांट को इस माह के अंत तक चालू कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...