रांची, अगस्त 25 -- रांची। गाय के कम दूध देने के मामले को लेकर मवेशी व्यापारी के साथ मारपीट की गई। कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट नागा बाबा खटाल में रहने वाले बिनोद यादव के साथ गोपाल सिंह, दो पुत्र समेत पांच लोगों ने मारपीट की। मामले में विनोद यादव की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि मवेशी व्यापारी ने गोपाल सिंह को गाय की बिक्री की थी। इस एवज में चेक दिया गया था। इसी बीच रविवार को शाम में मामले में आरोपी व साथ आए लोगों ने गाय द्वारा कम दूध देने की शिकायत की और मामला बहसा-बहसी से शुरू होकर मारपीट तक जा पहुंचा। ब

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...