मिर्जापुर, मई 20 -- ड्रमंडगंज। थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव में रविवार को एक गाय की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव निवासी विवेक चौरसिया ने तहरीर देकर आरोप लगाया हैकि गांव निवासी लालचंद विश्वकर्मा और उसके पुत्र राम प्रसाद ने रास्ते से जा रही उनकी गाय को लाठी-डंडे से मारकर हत्या कर दी। मृत गाय को ट्रैक्टर पर लादकर गांव के नाले के पास फेंक दिया। पूछताछ करने पर दोनों गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। पशुपालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच कर पशु चिकित्सक से मृत गाय का पोस्टमार्टम कराया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि गाय की हत्या के मामले में पशुपालक की तहरीर पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...