जौनपुर, जनवरी 9 -- बदलापुर। पशुपालन विभाग झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय खुद झोलाछाप की मदद लेने लगा है। जिसका परिणाम रहा कि कोतवाली क्षेत्र के कुशहा गांव की एक महिला पशुपालक ने पांच दिन पूर्व अपनी गर्भवती गाय का उपचार कराने घनश्यामपुर स्थित पशु अस्पताल गयी थी। जहां पशु चिकित्सक मौजूद नहीं थे। अस्पताल पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व उनका एक अन्य सहयोगी झोलाछाप ने गाय का उपचार शुरू किया। आरोप है कि गलत उपचार के कारण गाय की मौत हो गई। पीड़ित पशुपालक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि मामला संज्ञान में है। पशु चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...