प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 16 -- प्रतापगढ़। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शनिवार को शहर के रंजीतपुर चिलबिला स्थित कान्हा गोशाला में संरक्षित की गईं गायों का पूजन कर उन्हें चारा और फल खिलाया गया। नगरपालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि विशाल विक्रम सिंह ने सुबह गोशाला में गोवंशों और गायों को टीका लगाया और माल्यार्पण कर पूजन किया। इसके बाद गायों को हरा चारा और फल खिलाकर भगवान श्रीकृष्ण से सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान ईओ राकेश कुमार, आशीष जायसवाल, सफाई निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, लालबहादुर, अनिल शुक्ल, अंशू श्रीवास्तव, अभिषेक शुक्ल सहित गोशाला के कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...