नोएडा, सितम्बर 15 -- नोएडा। सेक्टर-14 शनि मंदिर के पास बनी गोशाला का सोमवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने निरीक्षण किया। यहां गायों को पुराना चारा दिया जा रहा था। एक जगह चारे में छोटा पत्थर भी पड़ा मिला। इस पर उपमुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई और काम में सुधार लाने के निर्देश दिए। इस गोशाला का संचालन श्री कृष्णा मां जलपा भवानी गोशाला समिति करती है। इस समिति को प्रदेश सरकार की तरफ से रोजाना 50 रुपये प्रति गाय के हिसाब से आर्थिक मदद दी जाती है। बाकी खर्चा समिति दान व अन्य माध्यमों से उठाती है। यहां पर करीब 500 गायें हैं। सोमवार को निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौवंश को दिए जाने वाले चारे को गंभीरता से देखा। यहां पाया कि भूसे में कंक्रीट का टुकड़ा पड़ा हुआ है। इसे उठाकर सवाल पूछा कि यह चारे में कहां से आ गया। इस पर गोशाला का संचालन करने वालों ने ...