मोतिहारी, अगस्त 8 -- घोड़ासहन। बकुलिया मदरसा जाने के क्रम में रास्ते से गायब हुए दस वर्षीय बालक सेजाउल्लाह का सुराग पाने में पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिल पायी है। बच्चे के पिता बकुलिया वार्ड 5 के निवासी जकाउल्लाह ने 22 जुलाई को ही पुलिस आवेदन में बताया था कि उनका लड़का करीब चार महीने से बकुलिया मदरसा में रह कर पढ़ रहा था। 18 जुलाई की सुबह वह मदरसा से घर आया था और शाम को वह मदरसा जाने के लिए घर से निकल गया। लेकिन वह मदरसा नहीं पहुंचा। पुलिस के अनुसार मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और अनुसंधान किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...