गिरडीह, नवम्बर 20 -- देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के एक गांव से गायब हुई नाबालिग छात्रा को पुलिस के सहयोग से उसके परिजनों ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है। इस संबन्ध में परिवार के सदस्यों ने बुधवार को बताया कि दो दिन पूर्व छात्रा खरीदारी के लिए बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों के द्वारा देवरी थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गयी। जिसमें पुलिस ने तकनीकी जांच के माध्यम से उसके लोकेशन की जानकारी देकर सहयोग किया। इसके बाद उक्त छात्रा को पश्चिम बंगाल से बरामद कर लिया गया। इधर इसी थाना क्षेत्र के एक अन्य गांव से बुधवार को एक नाबालिग छात्रा के गायब हो जाने का मामला सामने आया है। खबर लिखे जाने तक मामले की सूचना छात्रा के स्वजनों के द्वारा देवरी पुलिस को दे दी गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्त...