औरैया, दिसम्बर 12 -- महिला मार्केट स्थित ब्यूटी पार्लर से रहस्यमय तरीके से गायब हुई किशोरी का 24 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल सका है। शादी से ठीक पहले हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं पुलिस ने किशोरी की तलाश तेज कर दी है और उसके पहुंचने की संभावित जगहों पर जांच-पड़ताल जारी है। गौरतलब है कि फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी गुरुवार को अपनी शादी से पहले तैयार होने के लिए औरैया के खुशबू ब्यूटी पार्लर पहुंची थी, जहां से वह अचानक लापता हो गई। परिजन देर शाम तक इंतजार करते रहे, लेकिन जब किशोरी नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई। किसी भी तरह की जानकारी न मिलने पर भाई ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो महिला मार्केट तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है। कुछ फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं,...