गढ़वा, फरवरी 1 -- मझिआंव। बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के सलगा पूरब के प्राथमिक विद्यालय के दोनो शिक्षक स्कूल से गायब मिले। जानकारी देते हुए बरडीहा बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय ने बताया कि औचक निरीक्षण में स्कूल के शिक्षक विनोद कुमार प्रजापति और अजय कुमार राम स्कूल से गायब पाए गए। जांच के क्रम में पता चला कि दोनों शिक्षक स्कूल नियमित नहीं आते। वह बच्चों को बगैर पढ़ाए ही वर्षों से वेतन ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि दोनों शिक्षकों को शोकॉज किया गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई के लिए विभाग को भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...